
क्रिकेट का महा रण शुरू होने को है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत मे होने जा रहा है। हम सारे भारतवासी इसे लेकर उत्साहित हैं और यही चाहते हैं की इस महा रण का विजयी भारत ही हो। लेकिन यह इतना भी आसान नहीं होगा क्यूंकि सभी देशों की खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप को जितने के लिए जी जान लगा देंगे । यह उनके देश का सवाल है। तो आइए पहले सारी टीमों के बारे मे जान लेते हैं । अगर आप Dream 11 या My Team 11 जैसी प्लेटफॉर्म पर किस्मत आजमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको टीम की जानकारी होना जरूरी है। तो देखते हैं क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टीम लिस्ट।
Table of Contents
वर्ल्ड कप 2023 में कितनी टीमें होंगी?
इस बार के वर्ल्ड कप मे कुल 10 टीमें भाग ले रहे हैं। बताते चलें की इस बार वेस्ट इंडीज की टीम नहीं खेल रही है क्यूंकि वे वर्ल्ड कप के लिए अपना चयन नहीं करा पाए। इन दस टीमों के नाम इस प्रकार हैं – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड ।
2023 वर्ल्ड कप कब शुरू होगा
2023 का वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से खेल जाएगा। 5 अक्टूबर को पहला मैच पिछले बार के विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेल जाएगा। 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट इंडिया

Captain – रोहित शर्मा
Vice Captain- हार्दिक पांड्या
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट पाकिस्तान

Captain – बाबर आजम
Vice Captain- शादाब खान
क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट- श्रीलंका

Captain – दासुन शनाका
Vice Captain- कुसल मेंडिस
क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट- बांग्लादेश

Captain – शाकिब अल हसन
Vice Captain- नजमुल हुसैन शान्तो
क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट- अफगानिस्तान

Captain – हशमतुल्लाह शाहिदी
Vice Captain- राशिद खान
क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट- ऑस्ट्रेलिया

Captain – पैट कमिंस
Vice Captain- स्टीव स्मिथ
क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट- न्यूजीलैंड

Captain – केन विलियम्सन
Vice Captain- ग्लेन फिलिप्स
क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट- इंग्लैंड

Captain – जोस बटलर
Vice Captain- जॉनी बेयरस्टो
क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट- साउथ अफ्रीका

Captain – टेम्बा बावुमा
Vice Captain- डेविड मिलर
क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट- नीदरलैंड

Captain – स्कॉट एडवर्ड्स
Vice Captain- मैक्स ओ’डोड
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की यह विस्तृत जानकारी आपको Dream 11 या My Team 11 मे जीत दिलाएगा। पहला मैच शुरू होने से पहले मैं आपको पिच रिपोर्ट और खिलाड़ियों के बारे मे भी बताऊँगा ताकि आप एक अच्छा टीम बना सको। Happy Playing !